12 तक के छात्र छात्राओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से जारी मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुई जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने जनपद में 29 दिसंबर को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 12 तक के छात्र छात्राओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। वहीं आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में धुंध छाई हुई है। देहरादून में भी धुंध छाने से वाहन चालकों मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
