माल्टा महोत्सव का आयोजन किया
टिहरी। चंबा विकास खंड मुख्यालय के प्रांगण में आज उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एक दिवसीय जनपद स्तरीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल खंडेलवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर किसान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया किसानों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया कर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर विभिन्न विकास खंड के किसानों ने माल्टा की प्रदर्शनी लगाई।किसानों ने इस मौके पर चमोली में केंद्रीय कृषि मंत्री संबोधन को लाइव भी सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि माल्टा का उत्पादन करने वाले किसानों को उसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि काश्तकारों को माल्टा का उचित मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक सुधार हो सके। उन्होंने बताया कि गोष्ठी के माध्यम से माल्टा उत्पादन करने वाले किसानों को इससे बनने वाले विभिन्न उत्पाद के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला उद्यान का अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा किसानो को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं ,जिसका लाभ किसानों को मिला है उन्होंने बताया कि जिले में माल्टाका उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है।इसे देखते हुए माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि आज के माल्टा महोत्सव में 150 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। इस गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानी को उद्यान कीजानकारी दी गई है।
