पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
देहरादून। देहरादून जिले में घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। सुबह आठ से 10 बजे के बीच आने वाली इंडिगो अहमदाबाद, इंडिगो दिल्ली, इंडिगो जयपुर और एयर इंडिया मुंबई एयरपोर्ट नहीं पहुंची। कोहरे से दृश्यता कम होने पर सुबह आने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। सुबह कई उड़ाने प्रभावित हुईं। इसके अलावा कल शाम जयपुर और मुंबई से आ रही दो उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था। अभी भी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 30-31 दिसंबर के साथ एक-दो जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। उधर 29 दिसंबर को दून समेत छह जिलों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया।पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है।
