Sat. Sep 21st, 2024

चमोली में तीर्थाटन के साथ बढ़ने लगा रिवर राफ्टिंग का रोमांच

समाचार इंडिया/चमोली। चमोली जिले में अलकनंदा नदी की लहरों पर साहसिक खेलों के शौकीन पर्यटक रिवर राफ्टिंग का आनंद उठा रहे है। तीर्थाटन के साथ साहसिक पर्यटन के लिए जिला प्रशासन द्वारा देवलीबगड़ से कालदूबगड तक अलकनंदा नदी में करीब 05 किलोमीटर दायरे में राफ्टिंग कराई जा रहा है। गर्मी बढते ही राफ्टिंग के रोमांच के लिए शैलानी यहां पहुंचने लगे है और अलकनंदा की लहरों पर राफ्टिंग का आनंद ले रहे है। जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि अलकनंदा नदी पर देवलीबगड़ से कालदूबगड़ तक पांच किलोमीटर के पैच में राफ्ट व्यवसायियों के माध्यम से राफ्टिंग संचालित की जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से पूर्व में रिवर राफ्टिंग के लिए प्रशिक्षण के साथ फर्मो को लाइसेंस दिया गया है। राफ्टिंग के दोनों प्वाइंट पर राफ्टिंग डेक का निर्माण के साथ राफ्ट व्यवसायियों को हर संभव सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *