Fri. Sep 20th, 2024

15 मई को कार्तिक स्वामी मंदिर में होगी 108 बालमपुरी शंख की पूजा-अर्चना

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। आगामी 15 मई को कार्तिक स्वामी मंदिर में 108 बालमपुरी शंख की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। साथ ही भारतवर्ष की सुख-समृद्धि के लिए भव्य हवन किया जाएगा। अनुष्ठान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार, एसपी डा. विशाखा अशोक भदाणे और सीडीओ डा. गणेश सिंह खाती ने खडपतिया हेलिपैड से कार्तिक स्वामी मंदिर तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए तैयारियों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
डीएम ने विभागीय अ​धिकारियों को अनुष्ठान में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और अन्य गणमान्य के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि 15 मई को मंदिर में होने वाले 108 बालमपुरी शंख पूजा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध पूरी हो जानी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को खड़पतिया से लेकर कार्तिकेय स्वामी मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए चेक प्वाइंट तैयार करते हुए पेयजल एवं शीतल पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कनकचौरी से मंदिर तक मंदिर मार्ग पर अस्थाई शौचालय, मंदिर परिसर में विद्युत आपूर्ति के लिए पांच किलोवाट का जनरेटर व इनवर्टर उपलब्ध कराने, पैदल मार्ग पर पोल स्थापित कर बिजली सप्लाई के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर समिति की धर्मशालाओं की मरम्मत, रंग-रोग करते हुए ऐपण बनाने को कहा। उन्होंने लोनिवि सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पैदल मार्ग पर पैराफिट निर्माण कर 10 मई तक सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *