मातम में बदली होली की खुशियां, 3 की मौत
समाचार इंडिया। हल्द्वानी। आज तड़क हल्द्वानी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बेकाबू कार की चपेट में आकर 2 राहगीर और एक कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद होली की खुशी मातम में बदल गई। जानकारी के अनुसार आज सुबह चार बजे हल्द्वानी के पास भोटिया पड़ाव क्षेत्र में एक कार हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे कूड़ेदान से टकराकर सड़क पर घसीटते हुए पलट गई। कार की चपेट में आने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकी कर सवार 5 लोग भी जख्मी हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुँचाया, दोनों राहगीरों व एक कार सवार की मौत हो गई। मृतकों की पहचान स्वयंम कुमार (22) निवासी दिल्ली, जगजीवन (68) निवासी सुभाषनगर हल्द्वानी, पूरन चंद्र (60) निवासी आवास विकास हल्द्वानी के रूप में में की गई।