गंगा में डूबा योगा का छात्र
समाचार इंडिया । ऋषिकेश। ऋषिकेश में होली के दौरान गंगा में डूब रही महिला को बचाने गंगा में कूदे एक युवक की डूब कर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जल पुलिस ने सर्च अभियान चलाया । अभियान में युवक का शव बरामद कर लिया है । जानकारी के अनुसार करनाल हरियाणा निवासी अक्षय (25) योगा का छात्र है और ऋषिकेश में किराए का कमरा लेकर रहता है। अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद सभी तपोवन के नीम बीच पर नहाने के लिए गए। इस दौरान वहां एक महिला नहाते समय गंगा में डूबने लगी तो अक्षय और उसके दोस्तों ने महिला को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। युवकों ने महिला को बचा लिया लेकिन इसी दौरान अक्षय गंगा में डूब गया।