मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
समाचार इंडिया। हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मातृशक्ति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले शहर में रोड शो किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए । इस दौरान सड़क के दोनों ओर मानव श्रृंखला बनाकर छात्राओं और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान रोड शो में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं और महिलाओं ने धामी का स्वागत किया। रोड शो के दौरान देवपुरा से लेकर ऋषिकुल तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 1,168 करोड़ की 158 परियोजनाओं की सौगात जिले को दी। रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, शहर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान व प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल आदि शामिल रहे।