युवक ने युवती पर किया दरांती से हमला
समाचार इंडिया।रुद्रपुर। काशीपुर के पक्काकोट मोहल्ला में सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही युवती पर एक युवक ने सरेराह दरांती से हमला कर दिया। हमले में युवती गम्भीर रूप से घायल हो गई। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साये हिंदूवादी संगठनों के नेता कोतवाली पहुंचे और आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस आरोपित की खोजबीन करने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आज देर शाम खालसा निवासी एक युवती अपनी बहन व सहेली के साथ कोचिंग सेंटर जा रही थी। इसी दौरान तीनों जैसे ही वह पक्काकोट मोहल्ला स्थित बिजलीघर के पास पहुंची। इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचा और उसने अचानक दरांती से युवती से हमला कर दिया। हमला करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। हमले से गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हमलावर ने युवती पर क्यों हमला किया पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है और कटोराताल का निवासी बताया जाता है।