बंदरों के उत्पात से ग्रामीण परेशान
समाचार इंडिया। अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के कई गांवों में बंदर फसलों के साथ ही, बागवानी को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बन्दरों के बढ़ते उत्पात के चलते ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बन्दरों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। बल्टा, भुल्युड़ा, पिल्खा, घनेली, सुयरा, चितई आदि क्षेत्र में बंदरों का आतंक बना हुआ है। हालात ये हैं कि बंदर घरों में घुसकर सामान उठा कर ले जा रहे हैं और भगाने पर लोगों पर हमला कर रहे हैं। बीते एक माह में अब तक बंदर 20 से अधिक लोगों को घायल कर चुके हैं। ऐसे में ग्रामीण बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी डर रहे हैं। बंदरों ने फसल और बागवानी को नुकसान पहुंचाकर किसानों की मेहनत पर भी पानी फेर रहे हैं। बन्दर साग, भाजी , लहसुन, प्याज , आलू को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द बंदरों से आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।