पत्थर की चपेट में आने से एक की मौत
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक घोड़ा मालिक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को शाम बजे चमोली जनपद निवासी 22 वर्षीय मनीष, केदारनाथ से यात्री को छोड़कर अपने घोड़े के साथ वापस लौट रहा था। भैरव गदेरा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।