Thu. Jan 23rd, 2025

टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल दाैरा पड़ने से निधन

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और bigg boss 13 विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla)का निधन हो गया है। टीवी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। बताया जा रहा है िक सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर से हर कोई सन्न रह गया है। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर की पुष्टि मुंबई पुलिस द्वारा भी की गई है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कहा कि सिद्धार्थ का निधन हो गया है।
गाैरतलब है िक कि कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ डांसिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आए थे, जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। दोनों ही शोज़ में सिद्धार्थ अपनी खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल के साथ पहुंचे थे। ‘डांस दीवाने 3’ में सिड ने माधुरी के साथ रोमांटिक डांस भी किया था। वहीं, बिग बॉस ओटीटी में उन्होंने शहनाज़ के साथ रोमांटिक डांस किया था।
जानिए काैन थे सिद्धार्थ शुक्ला
सिद्धार्थ शुक्ला मुंबई के एक भारतीय अभिनेता और मॉडल थे। उन्होंने 2008 के शो बाबुल का आंगन ना के द्वारा अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्हें लव यू जिंदगी, बालिका वधु और दिल से दिल तक में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 13 में भाग ले चुके है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *