पांडव नृत्य को लेकर हुआ मंथन
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय स्थित महादेव मोहल्ला पांडव चौक में 4 दिसंबर से पांडव नृत्य शुरू होगा। अनुष्ठान के सफल आयोजन के लिए समिति के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पांडव नृत्य एवं शिव शक्ति समिति के अध्यक्ष प्रकाश भारती की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचांग गणना के आधार पर पांडव नृत्य आयोजन की तिथि घोषित की गई। पंचांग गणना के अनुसार, आगामी 4 दिसंबर से पांडव नृत्य शुरू होगा। 8 दिसंबर को बाणों की पूजा-अर्चना के साथ पांडव नृत्य करेंगे। 11 दिसंबर को महादेव पूजन, 22 दिसंबर को पहला सिरोता, 23 को पांडव गंगा स्नान करेंगे। जबकि 24 दिसंबर को दूसरा सिरोता में हाथी पूजन के साथ पांडवों की केदारनाथ यात्रा और 24 दिसंबर को मोरी डाली के साथ पांडव नृत्य का समापन होगा। धार्मिक अनुष्ठान के सफल संचालन को लेकर बैठक में कई प्रस्ताव पारित करते हुए समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई।