Fri. Sep 20th, 2024

प्रधानमंत्री जनऔषधि व किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएं

समाचार इंडिया। देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  सरकार से राज्य के सभी  6 सौ 70 पैक्स में कॉमन सर्विस सेन्टर खोलने को कहा है।  उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में 5 पैक्स में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र और प्रत्येक पैक्स में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र खोले जाएंगे। यह भी तय हुआ कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक जिले में पांच पैक्स द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत जलापूर्ति संचालन एवं रखरखाव का कार्य किया जाएगा। साथ ही पैक्स को पेट्रोल एवं डीजल पंप खोलने एवं गैस एजेंसी खोलने के लाइसेंस प्रदान किये जायेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने  इस दौरान सीमा प्रबंधन से लेकर आपदा प्रबंधन, आईटी एक्ट, फायर सर्विसेज, जेल विभाग, प्रॉसिक्यूशन इत्यादि की भी समीक्षा की । उन्होंने मॉडल जेल एक्ट, मॉडल फायर बिल को लेकर के सम्बंध में भी चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री  के थीम एक राष्ट्र, एक यूनिफॉर्म पुलिस के बारे में भी चर्चा की । उन्होंने  एनडीपीएस और ड्रग्स में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए राज्य स्तर और जिला स्तर पर एनकॉर्ड की बैठकें नियमित रूप से करने के निर्देश दिए । नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन  सिस्टम में अधिक से अधिक अपराधियों का रिकॉर्ड अपलोड करने को भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *