Thu. Jan 23rd, 2025

प्रधानमंत्री बोले, उत्तराखंड ने मुझे अपने परिवार का सदस्य माना

समाचार इंडिया। पिथौरागढ़। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ में  विशाल जनसभा को  संबोधित करते हुए  कहा कि उत्तराखंड ने मुझे अपने परिवार का सदस्य माना है और हर छोटी-बड़ी बात को लेकर यहां से लोग मुझे चिट्‌ठी लिखते हैं।  4200 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का उदघाटन , लोकार्पण और शिलान्यास करने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी  ने कहा कि सरकार ने हाल ही में संसद की दोनों सदनों ने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारत अब विकास की नई बुलंदी की ओर बढ़ रहा हैऔर पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर उनकी सरकार का विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उत्तराखंड में सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं।पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की गलत नीतियों की वजह से उत्तराखंड में गांव के गांव खाली हो गए क्योंकि लोगों को सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसना पड़ता था। मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने सभी सुविधाओं में इजाफा किया है और लोग अब धीरे धीरे गांव में वापस आ रहे हैं। मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें सीमांत इलाकों का विकास इसलिए नहीं कराती थी कि कहीं दुश्मन ना घुस जाए लेकिन आज भारत डरने वाला नहीं है इसीलिए पहाड़ी इलाकों में सड़क, सुरंग और रेल लाइन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि अगले 5 साल में उत्तराखंड में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे ताकि आपदा प्रबंधन में तेजी आ सके।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कहा कि जी-20 का शानदार आयोजन हुआ। इसमें भी दुनिया ने  भारतीयों का लोहा माना है।मोदी ने कहा कि दुनिया जब भारत का डंका बजता है तो आपको अच्छा लगता है? इस पर मौजूद लोगों ने हां कहकर पीएम मोदी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि ये सब किसने किया है? तो प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सब आप परिवारजनों ने किया है। आपने 30 साल के बाद दिल्ली में स्थिर और मजबूत सरकार बनाकर हमें सेवा का मौका दिया। आपके वोट की ताकत है। उन्होंने कहा कि दुनिया के लोगों से हाथ मिलाता हूं तो बराबरी का भाव रहता है। जब वे हमारी तरफ देखते हैं तो वे मुझे नहीं 140 करोड़ हिंदुस्तानियों को देखते हैं।इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंच से स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  के विकासोन्मुखी नजरिए के चलते उत्तराखंड में विकास का पहिया तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *