Thu. Jan 23rd, 2025

तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर, दो की मौत

logo

समाचार इंडिया/हरिद्वार। दिल्ली राजमार्ग पर आज सुबह एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे रुड़की की ओर से मनसब (50) पुत्र महबूब और अदनान (19) पुत्र मनसब निवासी इब्राहिमपुर ट्रैक्टर ट्राली से ज्वालापुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बेलगाम पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और उसमें सवार पिता और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही दोनों की मृत्यु हो गई। परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *