Mon. Sep 23rd, 2024

बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

logo

समाचार इंडिया।बागेश्वर। जिले के कई हिस्सों में  झमाझम बारिश हो रही है। पांच सड़कें आवागमन के लिए बंद हो गईं हैं। जिससे लगभग आठ हजार की जनसंख्या प्रभावित हो गई है। लोग जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। सोमवार की सुबह आसमान में बाछल छाए रहे। हल्की बूंदाबांदी हुई। दस बजे बाद धूप खिली। अपराह्न बाद झमाझम वर्षा हुई।  बैजनाथ-बागेश्वर-तिलस्यारी मोटर मार्ग किमी आठ, काफलीकमेड़ा किमी चार, बालीघाट-खुलदौड़ी किमी तीन, शामा-रामगंगा पुल एनएच किमी 88.9 किमी में आवागमन के लिए बंद हो गई है। भारी मात्रा में भूस्खलन होने से सड़कों को खोलने में दिक्कत हो रही है। इधर, लगातार हो रही वर्षा से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। धान, मडुवा, भट्ट, तिल, मादिरा, मक्का, बाजरा आदि की फसल खेतों में बिछ गई है। कत्यूर और कपकोट में धान की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इधर, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीन लगाई गई हैं। विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *