Mon. Sep 23rd, 2024

मार्ग बंद होने से आवाजाही प्रभावित

समाचार इंडिया।ऊखीमठ। रूद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पर बजूण बैण्ड के निकट चार दिन पूर्व भारी मलबा आने से मोटर मार्ग पर विगत चार दिनों से यातायात ठप होने से राहगीरों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मलवा हटाने के प्रयास तो किये जा रहे हैं मगर मलबा के साथ भारी बोल्डर के आने से मलबा व बोल्डर को हटाने में  दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य घिमतोली अर्जुन सिंह नेगी ने बताया कि रविवार की रात को तल्ला नागपुर क्षेत्र में बारिश होने के कारण रूद्रप्रयाग – चोपता – पोखरी मोटर मार्ग पर बजूण बैण्ड के निकट भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया था और चार दिन का समय गुजर जाने के बाद भी यातायात बहाल नही हो पाया है। पूर्व प्रधान महेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मोटर मार्ग पर यातायात बाधित होने से खडपतियाखाल, किरमोडू, ढोढिक, घिमतोली, आगर, कोखण्डी, तलगड सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को न्याय पंचायत मुख्यालय चोपता सम्पर्क करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इन गांवों के सैकड़ों ग्रामीण प्रति दिन बैकिंग के कार्य से चोपता आवागमन करते हैं मगर यातायात बाधित होने से ग्रामीणों को पैदल मार्गों से चोपता पहुंचना पड़ रहा है। बताया कि यदि समय पर मोटर मार्ग पर यातायात बहाल नहीं हुआ तो विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न व रसोई गैस का संकट गहरा सकता है ।

  • ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *