Mon. Sep 23rd, 2024

उत्तरकाशी में बने चार नये मतदान स्थल

logo

समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। जिले में चार नये मतदान स्थल बनाये गए हैं, साथ ही  7 मतदान स्थलों को बदलने का निर्णय लिया गया है। 4 नये मतदेय स्थलों के जुड़ने के बाद जिले में मतदान स्थलों की कुल संख्या 543 हो जाएगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने मतदेय स्थलों में संशोधन के संबंध में विभन्न स्तरों से मिलेे प्रस्तावों और सुझावों एवं आपत्तियों को सुनने के बाद इस बारे में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर अंतिम निर्णय लिया। मतदेय स्थलों के संशोधन के फैसले पर चुनाव आयोग का अंतिम अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।  संशोधन के फलस्वरूप पुरोला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में रा.प्राथमिक विद्यालय भवन तल्ला सिदरी एवं रा. प्राथमिक विद्यालय भवन तिया को नया मतदेय स्थल बनाया गया है और नानई मोरी का मतदेय स्थल बदलकर रा.आदर्श इंटर कालेज भवन मोरी में बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार यमुनोत्री में रा. प्राथमिक विद्यालय कटखाण व रा. प्राथमिक विद्यालय भवन बचाणगांव में नया मतदेय स्थल बनाने के साथ ही पालर का मतदेय स्थल बदलकर प्राथमिक विद्यालय भवन में कर दिया गया है। जबकि गंगोत्री विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में निरकोट, लक्ष्येश्वर, उत्तरकाशी ( पुरीखेत), जुगुल्डी एवं मट्टी में भी मतदेय स्थलों का स्थान बदला गया है। इस सिलसिले में आज संपन्न एक बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक रूहेला ने मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से बूथ स्तर पर अपने एजेण्ट को सक्रिय कर मतदाता सूचियों को सही व अपडेट करने तथा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि राजनैतिक दल मतदान केन्द्रों के स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर भी नजर रखें। इससे जिले में मतदान की व्यवस्था को अधिक व्यवस्थित व त्रुटिहीन बनाने में मदद मिलेगी और मतदान का आंकड़ा भी बढेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में उपलब्ध ईवीएम मशीन की प्रथम स्तर की जांच (एफएलसी) गत 1 से 12 सितंबर तक मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न करा ली गई हैं। जांच के दौरान 94 कंट्रोल यूनिट्स, 16 बैलेट यूनिट्स एवं 13 वीवीपैट्स खराब पाए गए हैं। इन खराब यूनिट्स को आगामी 16 सितंबर को वेयर हाऊस से निकालकर हरिद्वार भेजा जाएगा, इस प्रक्रिया में भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *