Mon. Sep 23rd, 2024

छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। बाल विकास परियोजना उखीमठ के अन्तर्गत आगनबाड़ी केंद्र करोखी के सौजन्य से पोषण माह के अंतर्गत अम्मा की रसोई, स्लोगन , फैंसी ड्रेस , मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमे जूनियर हाईस्कूल गंगानगर और प्राथमिक विद्यालय करोखी के कई दर्जनों छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।

आंगनबाडी केन्द्र करोखी द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य नौनिहालों को जागरूक करना है। प्रतियोगिता बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान करोखी पिंकी देवी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से नौनिहालों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होती है तथा नौनिहालों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूचि रखने का उत्साह बना रहता है। विशिष्ट अतिथि जनता जूनियर हाई स्कूल गंगानगर प्रधानाचार्य मगनानन्द भटट् ने कहा किकि प्रदेश सरकार व बाल विकास विभाग नौनिहालों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए अनेक योजनाये संचालित कर रहे हैं , इसलिए प्रदेश सरकार व बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को नौनिहालों तक पहुंचाने के लिए सभी अध्यापकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निष्ठा से कार्य करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंगल दल अध्यक्ष  कल्पेश्वरी देवी ने की जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता भटट् ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां दी! प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया ,प्रथम स्थान कु आयशा , द्वितीय स्थान अंशिका एवम तृतीय स्थान प्रिंस ने प्राप्त किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक दिनेश झिक्वाण , मदन टम्टा ,सहायिका गंगोत्री देवी ,आशा कार्यकत्री कविता देवी , सहित दोनों विद्यालयों के नौनिहाल व अभिभावक उपस्थित थे।

ऊखीमठ से लक्ष्मण सिंह नेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *