Mon. Sep 23rd, 2024

डेंगू से बचने के लिए घर-घर अभियान चलाएं

समाचार इंडिया। पौड़ी। उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा ने संयुक्त चिकित्सालय में डेंगू वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में सभी व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर संतुष्टि व्यक्त की। उपजिलाधिकारी ने डेंगू वार्ड का निरीक्षण करते हुए बेड में साफ-सुथरे बिस्तर लगाने के साथ ही उसमें मच्छर जाली की व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में रोशनी, हवा व साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त पाई। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी व डॉ. हेमा बडोला को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए डेंगू से बचाव व रोकथाम हेतु नगर निगम और अस्पताल की संयुक्त टीम गठित कर घर-घर जागरूकता व डेंगू लार्वा की खोज व विनिष्टीकरण के लिए संयुक्त अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्र से पानी निकालकर वहां ब्लीचिंग पाउडर डालने के निर्देश नगर निगम को दिए। जिससे डेंगू जैसे बीमारी को फैलने से रोका जा सके। अस्पताल में दो डेंगू मरीज भर्ती पाए गए।उपजिलाधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल में भर्ती हुए डेंगू के मरीजों को बेहतर उपचार देने को कहा। उन्होंने अस्पताल व नगर निगम के समस्त अधिकारी व कार्मिकों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *