सड़क हादसे में बुझ गए घर के दो चिराग
समाचार इंडिया। श्रीनगर। देर रात हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो भाइयों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के थाना अगस्तमुनि के ग्राम गबनी निवासी नत्थू लाल के पुत्र अमित कुमार (23) और सुमित कुमार(21) जरूरी काम से चंद्रपुरी रुद्रप्रयाग से श्रीनगर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी स्कूटी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की घटना राहगीरों ने पुलिस को दी ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 से दोनों को गम्भीर हालत में श्रीनगर बेस अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। श्रीनगर पुलिस के अनुसार हादसा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डैम साइट के पास हुई थी। ट्रक के पिछले साइट पर स्कूटी टकराई हुई थी।