Tue. Dec 23rd, 2025

सड़क सुरक्षा को लेकर तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश

logo

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर तत्परता से कार्य करने के निर्देश सड़क महकमें एवं पुलिस को दिए। जिलाधिकारी ने तेज रफ्तार औऱ शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवर लोडिंग वाहनों और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ़ भी चालानी कार्यवाही करने को कहा। इस के लिए नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित चारधाम यात्रा में यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें तथा उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लाई जाय। साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती बरतने को कहा। सुरक्षा के दृष्टिगत दोपहिया वाहन में पीछे बैठने वाले व्यक्ति को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। इस के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *