श्रीनगर बेस अस्पताल में ह्र्दय यूनिट शुरू
समाचार इंडिया। श्रीनगर। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज राजकीय मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में अब ह्र्दय यूनिट का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि नियमित फैकल्टी आने तक पीपीपी मोड़ में कार्डियक यूनिट का संचालन होगा। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। रविवार को चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज बेस चिकित्सालय का निरीक्षण कर कार्डियक यूनिट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में यह सेवा शुरु होने से चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। रावत ने कहा कि छह माह में कैथ लैब भी बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में नियमित नियुक्त हुए 18 सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 171 फैकल्टी का सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति दी है, उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त फैकल्टी मिल जायेगी। इसके साथ ही जल्द ही रीडर और प्रोफेसर की विज्ञप्ति जारी होगी। जिससे उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं रहेगी।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा मेडिकल कॉलेज में स्थाई फैकल्टी देने के लिए आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि कार्डियक यूनिट खुलने से चारधाम यात्रा के दौरान या स्थानीय स्तर पर यदि कोई गंभीर मामला कार्डियो संबंधी आता है, तो उसे जल्द उपचार मिल सकेगा। मेडिट्रीना अस्पताल देहरादून के सेंटर हेड भावेश मोगा ने बताया कि कार्डियक सेंटर खुलने के बाद 15 दिन के भीतर यहां कार्डियक ओपीडी भी शुरु कर दी जायेगी।उन्होंने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर में निर्माणाधीन बस अड्डे व पार्किंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को यात्रा का बेहतर से बेहतर अनुभव देने की कड़ी में उत्तराखंड सरकार निरंतर तत्पर है।