हृदय गति रूकने से दो तीर्थ यात्रियों की मौत
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम में दर्शन के बाद दूसरे दिन भी एक श्रद्धालु की हृदय गति रूकने से मौत, जबकि पहले दिन देर रात्रि को गुजरात के श्रद्धालु की हॉट अटैक से मौत हो गयी थी। जानकारी के अनुसार यमुनोत्री मन्दिर में दर्शन कर लौटते समय खरसाली शिव शक्ति पाकिर्ंग में दिनेश पारिदार (40) पुत्र श्री गोकुल पारिदार निवासी पधानिया तहसील व जिला खरगोन मध्यप्रदेश की तबियत बिगड़ गयीट जिसे 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया,जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि यात्रा के पहले दिन देर रात्रि को भैरव मंदिर के पास 60 वर्षीय गुजरात निवासी कनक सिंह की हॉट अटैक से मौत हो गयी।