Fri. Sep 20th, 2024

शोधपत्रों के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की

समाचार इंडिया। ऊखीमठ। गुप्तकाशी महाविद्यालय के प्राध्यापकों के शोधपत्र अंतराष्ट्रीय पीयर रिव्यूड पत्रिका ‘वेदांजलि’ में प्रकाशित हुए राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी के प्राध्यापक डा चिंतामणि एवं डा गणेशप्राप्त कर रही भागवत के शोधपत्र ‘वेदांजलि’ पत्रिका में प्रकाशित हुए l महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पी. एस. जंगवाण ने शोधपत्रों के प्रकाशन पर प्रसन्नता व्यक्त की और दोनों प्राध्यापकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अनुसन्धान के क्षेत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा शोधपत्र के माध्यम से किया गया प्रयास सरहानीय हैl शोधपत्र के द्वारा जहाँ एक ओर प्राध्यापकों के ज्ञान में वृद्धि होती है तो वहीं दूसरी ओर शोधर्थियों और विद्यार्थियों को भी अनुसन्धानपरक ज्ञान प्राप्त होता है l महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डा चिंतामणि ने बताया कि वाराणसी से प्रकाशित अर्धवार्षिकी Peer Reviewed पत्रिका ‘वेदांजलि’ जनवरी-जून, 2022 ISSN : 2349-364X के अंक में उनका “उत्तराखण्ड में पलायन से बढ़ता शहरीकरण” और संस्कृत के प्राध्यापक डा भागवत का शोधपत्र “संस्कृत-छंदोविधान-विमर्श में अर्वाचीन संस्कृत गीतों का छन्द:शिल्प” शीर्षक से प्रकाशित हुआ है l डा भागवत ने शोधकार्यों के प्रोत्साहन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय का धन्यवाद ज्ञापित किया l महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई दी lनब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *