Sat. Sep 21st, 2024

दून के गन हाउस का मालिक दिल्ली में गिरफ्तार

समाचार इंडिया/ देहरादून/ नई दिल्ली। दिल्ली में कारतूस तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून के गन हाउस के मालिक को गिरफ्तार करने की खबर है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने उत्तराखण्ड पुलिस से इस सम्बंध में कोई सम्पर्क नहीं साधा है। एसपी सिटी देहरादून सरिता डोबाल ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक संपर्क नहीं किया है। कारतूस तस्करी मामले में देहरादून के शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। जिस आर्म्ड मालिक की गिरफ्तारी हुई है वह पटेल रोड पर स्थित  बताई जा रही है। पुलिस  गन हाउस के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाना पुलिस ने कारतूसों की तस्करी के आरोप में देहरादून के रायल आर्म्स के मालिक परीक्षित नेगी और उसके दो साथियों और जौनपुर के एक बदमाश के तीन साथियों को आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार किया था। तलाशी लेने पर उनके पास से 2 हजार 2 सौ 51 कारतूस मिले थे, जो आठ तरह के लाइसेंसी हथियारों के बताए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अनुसार यूपी के मेरठ जेल में बंद बदमाश अनिल और जौनपुर के एक गैंगस्टर के इशारे पर ये कारतूस देहरादून के रायल गन हाउस से पांच लाख रुपये में खरीदे गए थे। रायल आर्म्स के मालिक की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद दून पुलिस अपने स्तर पर गन हाउस के बारे में जानकारी जुटा रही है।  एसओजी और पुलिस गन हाउस के संचालक के सगे-संबंधियों का पता खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *