इंडिया में लॉन्च हुआ टेक्नो फैंटम एक्स स्मार्टफोन
समाचार इंडिया/देहरादून।
टेक्नो (Tecno) मोबाइल – ट्रांसियन इंडिया का वैश्विक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड ने भारतीय बाजार में अपना बोल्ड और शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फैंटम एक्स (PhantomX) को लॉन्च किया। इस नए स्मार्टफोन में लगा डिस्प्ले इस सेगमेंट का पहला कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन की कीमत 25,999 रु. है। फैंटम एक्स, 50एमपी + 13एमपी + 8एमपी लेजर-केंद्रित रियर कैमरा के साथ शानदार 108एमपी अल्ट्रा एचडी मोड के साथ आता है। इसमें 1/1.3 इंच का काफी बड़ा सेंसर लगा है जिससे कम रोशनी में भी अधिक सटीक और विशिष्ट फोटोग्राफी की जा सकती है। 48एमपी +8एमपी के ड्यूल फ्रंट कैमरा से सेल्फी लवर्स शार्प और क्लियर फोटो खींच सकते हैं। इसके कैमरे में एडवांस्ड फीचर्स के साथ सर्वाेत्तम कोटि के प्रोफेशनल मोड्स हैं जो पोर्ट्रेट्स क्लिक करते समय पिक्सेल को नहीं बिगाड़ते हैं और तस्वीरें बिल्कुल स्वाभाविक और अनछुई लगती हैं। 13जीबी रैम वाले, इस फोन में अल्ट्रा – फास्ट एलपीडीडीआर4एक्स 8जीबी है जिसे काफी तीव्र गति प्रदान करने वाली मेमोरी फ्यूजन तकनीक का उपयोग करके 5जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एक आधुनिक प्रोडक्ट लाइन के रूप में फैंटम उच्च सेगमेंट की जरूरतें पूरी करता है और टेक्नो मोबाइल के मौजूदा सेगमेंट पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करता है। लॉन्च किए गए नए फैंटम एक्स के बारे में जानकारी साझा करते हुए, ट्रांसियन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि युवाओं पर केंद्रित ब्रांड के रूप में, टेक्नो शानदार डिजाइन और उत्तम विशिष्टताओं के साथ तकनीकी रूप से उन्नत डिवाइसेज उपलब्ध कराता है। हमारे युवाओं को ध्यान में रखते हुए, फैंटम एक्स को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को लगातार नई-नई तकनीकों का प्रयोग करके तैयार किया गया है। ‘स्टॉप एट नथिंग के हमारे मंत्र के साथ, कंपनी ने हमेशा उपभोक्ताओं को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर प्रीमियम तकनीक प्रदान की है।