अब आसान नहीं होगा सिम लेना
समाचार इंडिया/ डेस्क।
अगर आप नया सिमकार्ड लेने का मन बना रहे है तो अब आपको सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करना पड़ेगा। नये नियम के अनुसार अब मोबाइल सिम खरीदने के लिए आप अब आनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सिम कार्ड उपभोक्ता के घर तक पहुंच जाएगा। नये नियमों के अनुसार अब अब कोई भी टेलीकॉम कंपनी 18 साल से कम उम्र के आवेदक को सिम कार्ड नहीं बेच सकती है। इसके अलावा अगर कोई शख्स मानसिक रूप से बीमार है है तो ऐसे व्यक्ति को भी अब नया सिम जारी नहीं किया जाएगा । अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उस टेलीकॉम कंपनी को दोषी माना जाएगा, जिसने सिम बेचा है। DOT का यह कदम 15 सितंबर 2021 को कैबिनेट द्वारा अप्रूव्ड टेलीकॉम रिफॉर्म्स का हिस्सा है। जारी किए गए नए आदेश के नियमों के अनुसार, यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस के माध्यम से सर्टिफिकेशन के लिए बस एक रुपये का भुगतान करना होगा। सरकार ने प्रीपेड को पोस्टपेड में बदलने के लिए एक नया वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड प्रोसेस का आदेश जारी किया है। सरकार ने नए मोबाइल सिम जारी करने के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा सकता है।