8 अप्रैल को जनपद भ्रमण पर आएंगे रामदास
हल्द्वानी।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं परिवहन मंत्री चन्दन रामदास 8 अप्रैल को जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये निजी सचिव गोपाल सिह नयाल ने बताया कि मंत्री रामदास गुरूवार को सायं 5 बजे रामनगर से कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 6 बजे हल्द्वानी पहुचकर भाजपा कुमाऊं सम्भाग में स्वागत कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे। मंत्री रामदास 8 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 9ः15 बजे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री स्व0 बची सिह रावत के वार्षिक श्राद्व मे प्रतिभाग करेंगे, इसके उपरान्त रामदास 11 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम मे प्रेस वार्ता करेंगे। रामदास प्रेस वार्ता के उपरान्त कार द्वारा भीमताल को प्रस्थान करेंगे।
