मुख्यमंत्री आवास पहुँचने पर धामी का हुआ भव्य स्वागत
देहरादून।
पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह 23 मार्च को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में बागडोर सम्भालेंगे हाईकमान ने विधायकों की बैठक के बाद उनके नाम पर मोहर लगा दी है। इस बीच पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार जनाकांक्षाओं पर खरा उतरेगी और विकास की लौ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाई जाएगी। मुख्यमंत्री आवास पहुँचने उनका भव्य स्वागत हुआ। जैसे ही धामी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे उनकी की मां बिशना देवी ने धामी का तिलक कर आरती उतारी और खीर खिलाकर उनका मुहं मीठा करायाऔर धामी ने मां का आशीर्वाद लिया। आज देहरादून में हुई विधानमंडल की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुष्कर सिंह धामी को फिर से उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की है। वही इसी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने छह महीने में उत्तराखंड में छाप छोड़ी है। इस दौरान धामी ने अच्छी सरकार चलाई है। धामी को सरकार चलाने का अनुभव है। गौरतलब है कि 3 जुलाई 2021 को पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बने थे। वही अब 23 मार्च को वह दोबारा प्रदेश के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। धामी के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद विधानसभा के बाहर बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे । सीएम आवास में जमकर आतिशबाजी हुई। कार्यकर्ता गढ़वाली और कुमाऊंनी संगीत और ढोल- दमाऊ की थाप पर थिरकने लगे और जमकर जश्न मनाया। वहीं प्रदेशभर में धामी को दुबारा कमान सौंपे जाने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। वहीं रामनगर में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर उनके समर्थकों ने पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरीशचंद्र सती के निवास पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और जमकर आतिशबाजी कर खुशी जताई। राज्य की कमाम मिलने के बाद मुख्यमंत्री शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम जनता को पारदर्शी शासन देंगे और अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचे उसके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा। धामी ने कहा कि उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हमने जो संकल्प लिए है सरकार उनकों पूरा करेंगी। यूनिफॉर्म कोड पर उन्होंने कहा की हमारी सरकार इसे भी पूरा करेगी।