Fri. Dec 19th, 2025

शव को नोच रहे थे कुत्ते, पुलिस ने लिया कब्जे में

रुड़की।

गंगनहर थाना क्षेत्र में एक शव कुत्ते नाचते हुए लोगों ने देखा। यह देख लोगों के होश उड़ गए। शव को कुत्ते द्वारा नोंचे जाने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लोगों को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर की दीवार से सटे हुए एक शव को कुत्ते नोचते हुए दिखे। शव को कुत्ते द्वारा नोचते हुए देख लोगों के होश उड गए। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मामला पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को किसी तरह अपने कब्जे में लिया और उसकी मौके पर ही लोगों द्वारा शिनाख्त कराने के प्रयास किए। पुलिस के घंटों प्रयास के बाद भी बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया शव देखने से काफी पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सरकारी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *