फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा महंगा, चोरों ने खंगाला घर
हरिद्वार।
यहां एक परिवार को फेसबुक में आउट आफ स्टेशन घूमने जाने का स्टेटस लगाना बहुत भारी पड़ गया। शातिर चोरों की नजर उनकी फेसबुक पोस्ट पर पड़ गई और उन्होंने बड़े आराम से उनके खाली मकान में सेंधमारी कर दी। पुलिस ने करीब एक माह बाद 03 चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। इनके पास से लाखों की नगदी व जेवरात बरामद हुए हैं। दरअसल, कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशानदेही पर करीब 10 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात भी बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में स्टेटस लगाना हरिद्वार के एक परिवार को इतना भारी पड़ा कि उन्होंने अपनी लाखों की नकदी व जेवरात गंवा दिए। हुआ यूं कि बीती 8 फरवरी को प्रमोद जायसवाल निवासी इंद्रा बस्ती खड़खड़ा परिवार के साथ सैर—सपाटे को गये थे, जिसका स्टेटस परिवार के किसी सदस्य ने फेसबुक पर डाल दिया था।पुलिस के अनुसार परिवार के सदस्यों द्वारा लगाये गये इसी स्टेटस को देखकर चोरों के इस शातिर गैंग ने इनके घर पर सेंधमारी की योजना बना ली। गत 11 फरवरी की रात में तीन चोर अपने सरगना के इस खाली घर में पहुंचे, उन्होंने ताला तोड़ा और आराम से चोरी की। चोरों ने घर में रखी करीब 16 लाख की नकदी एवं 6 लाख के गहने ले उड़े।चोरी के मामले में पुलिस ने रोशन मिश्रा निवासी पीलीभीत यूपी तथा सूरज चौहान निवासी नालंदा बिहार एवं विकास कुमार निवासी नगीना बिजनौर को सर्वानंद घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पूरी वारदात का मास्टरमाइंड अनुज निवासी कबाड़ी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार फरार है।उल्लेखनीय है कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व इंचार्ज रंजीत सिंह ने टीम के साथ वारदात को सुलझाने में बहुत मेहनत की। शहर के सीसीटीवी फुटेज के साथ मोबाइल लोकेशन ट्रेस किये गये। सीसीटीवी की एक फुटेज ने टीम को बड़ा सुराग मिला और चोरों तक पुलिस पहुंचने में कामयाब हो गई।
