Fri. Dec 19th, 2025

देह व्यापार में संलिप्त आठ लोग गिरफ्तार

देहरादून।

उधमसिंहनगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त 03 महिलाओं सहित कुल 05 लोगों को उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 13 मार्च को प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर निकट गायत्री बिहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा है। सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र ए०एचटी0यू के नोडल अधिकारी  अमित कुमार को अवगत कराया गया तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापामारी की गयी तो पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर सचालिका रेनू सरकार सहित पाँच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये। पुलिस ने मौके से सभी लोगों को गिरफ्तार करते हुए 6 मोबाइल फोन 6300 रुपये और अन्य आपतिजनक सामाग्री बरामद की।पूछताछ पर संचालिका रेनू सरकार द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से वह अपने ही घर पर अनैतिक काम करवाती थी जिसके एवज में वह प्रति ग्राहक 500 से 1000 रुपये कमीशन लेती थी युवतियों को आधा हिस्सा देती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *