हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार, बांग्लादेश से लाई गई थी खेप
रुद्रपुर। एसटीएफ और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांग्लादेश से लाई जा रही सिंथेटिक हेरोइन के साथ पुलिस टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। हेरोइन का वजन एक किलो बताया जा रहा है। जिसकी अंतरास्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये आंकी जा रही है।
बीती देर रात्रि में टीम को सूचना मिली थी कि हेरोइन की खेप जनपद में लायी जा रही है। जिसपर टीम ने काशीपुर रोड पर बने फ्लाईओवर के पासचेकिंग अभियान चलाया। तभी एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे टीम ने रोकने का इशारा किया गया तो चालक टीम को देख डर गया। शक होने पर टीम ने तलाशी ली तो तीनों आरोपियो के पास एक किलो सिंथेटिक हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शुभांकर विश्वास निवासी गदरपुर, विश्वजीत मजूमदार और खोकन गोलदार निवासी पश्चिम बंगाल बताया। आरोपियों ने बताया कि वह हेरोइन की खेप बांग्लादेश से लाकर हल्द्वानी, रुद्रपुर, गदरपुर, रामपुर और बरेली में सप्लाई करते हैं। इससे पूर्व वह कई स्थानों में हेरोइन की सप्लाई कर चुके हैं। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि 1 करोड़ 30 लाख की सिंथेटिक हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमे से दो आरोपी बांग्लादेश से हेरोइन की सप्लाई जनपद में करता है और एक आरोपी लोकल में सप्लाई करता था।