Thu. Jan 23rd, 2025

सभी मतदान केन्द्रों का सेनिटाइजेशन करने के दिए निर्देश

देहरादून। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान उपरान्त मतदान केन्द्रों में कोविड-19 हेतु प्रयुक्त सामग्री (मास्क/ग्लब्स/सेनिटाईजर/पीपीई किट इत्यादि) के समुचित निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 आर0 राजेश कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत व जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों का सेनिटाईजेशन के साथ-साथ कोविड-19 हेतु प्रयुक्त सामाग्री के समुचित निस्तारण के निर्देश निर्वाचन आयोग से प्राप्त हुए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम देहरादून द्वारा विधान सभा क्षेत्र सहसपुर (आंशिक), धर्मपुर, कैण्ट, राजपुर रोड, रायपुर, मसूरी(आंशिक), डोईवाला(आंशिक) के मतदान केन्द्रों में सेनिटाईजेशन व  कूडा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा विधान सभा क्षेत्र ऋषिकेश, नगर पालिका डोईवाला द्वारा विधानसभा क्षेत्र डोईवाला, नगर पालिका मसूरी द्वारा विधानसभा क्षेत्र मसूरी, नगर पालिका विकासनगर द्वारा विधानसभा क्षेत्र विकासनगर, नगर पंचायत सेलाकुई द्वारा विधानसभा क्षेत्र सहसपुर(आंशिक) व जिला पंचायत द्वारा विधानसभा क्षेत्र चकराता के मतदान केन्द्रों में कूडा निस्तारण व सेनिटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कूडा निस्तारण हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्रवार रूट प्लान एंव अन्य ससांधनों की सूची व विस्तृत प्लान यथाशीघ्र तैयार किया जाय। उनके द्वारा अपेक्षा की गयी कि इस कार्य को गंभीरतापूर्वक सम्पन्न किया जाय। उन्होने सभी सम्बन्धितों को यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान से पूर्व मतदान केन्द्रों का सेनिटाईजेशन व प्रयोग की गई सामाग्री हेतु डेस्टबिन समय से केन्द्रों में पहॅुचाये जाने आवश्यक होगें। मतदान के पश्चात मतदान केन्द्रों से वेस्ट मटीरियल को वापस लाते हुए निर्धारित स्थल पर उसका समुचित निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कूडा निस्तारण हेतु अपेक्षित धनराशि व आवश्यक संसाधनों की मॉग यथाशीघ्र निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि आवश्यतानुसार धनराशि का आवंटन किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक उनकी कार्ययोजना व प्रगति के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम अभिषेक रूहेला, डिप्टी कलेक्टर रविन्द्र जुवांटा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अंशिका स्वरूप के अलावा सम्बन्धित नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *