Thu. Jan 22nd, 2026

जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित

पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाई जा रही “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखंड पोखड़ा की न्याय पंचायत गवाणी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 15 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु भेजी गईं। शिविर की अध्यक्षता डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी ने की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुंचाकर योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराना है। नोडल अधिकारी एवं सहायक निबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि शिविर के माध्यम से 66 लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला और 417 लोगों ने प्रतिभाग किया। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, बाल विकास सहित कुल 23 विभागों के स्टॉल लगे, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन व समस्याओं का समाधान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *