Wed. Jan 14th, 2026

लोकसंस्कृति की रंगत के साथ शुरू हुआ उत्तरायणी मेला

बागेश्वर। ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का शुभारंभ मंगलवार को पारंपरिक सांस्कृतिक झांकी के साथ उत्साहपूर्वक हुआ। झांकी को जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट, भूपेश उपाध्याय, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर. घोड़के, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झांकी में कुमाऊँनी वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊं और छोलियारों ने जोश भर दिया, वहीं कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने स्थानीय लोकसंस्कृति के साथ देश के विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की। झांकी तहसील परिसर से प्रारंभ होकर नुमाइशखेत मैदान में संपन्न हुई।झांकी की अगुवाई संस्कृति व विजय के प्रतीक ‘निषाण’ के साथ की गई। इसके पश्चात छोलियारों का दल, राबाइंका बागेश्वर की कलश यात्रा तथा विभिन्न विद्यालयों—न्यू सैनिक जूहा स्कूल, हिमालयन सेंट्रल स्कूल, राइंका मंडलसेरा, विवेकानंद विद्या मंदिर, महर्षि विद्या मंदिर बिलौना, आनंदी एकेडमी, सेंट जोजफ थूनाई, गायत्री विद्या मंदिर, हिमालयन चिल्ड्रन एकेडमी, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, सैनिक हाईस्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर चौरासी, नेशनल मिशन स्कूल एवं राइंका सैलानी—के विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व सामाजिक संदेशों के साथ सहभागिता की। जौहार सांस्कृतिक समिति तथा मदकोट का नगाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *