लोहड़ी सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का उत्सव
रुद्रपुर। खटीमा में आयोजित सार्वजनिक लोहड़ी समारोह में सम्मिलित होकर सभी को इस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। लोहड़ी पर्व सामाजिक एकता, आपसी सौहार्द और सामूहिक उत्सव की भावना का प्रतीक है। विविध संस्कृतियों का यह संगम इस बात को रेखांकित करता है कि ऊधमसिंहनगर वास्तव में “मिनी भारत” है, जहाँ एकता में विविधता की सुंदर झलक देखने को मिलती है।
