राज्यपाल ने छात्रों को प्रदान की उपाधियां
हल्द्वानी। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के दशम दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह समारोह युवा शक्ति की ऊर्जा, आत्मविश्वास और राष्ट्र के प्रति उनके दायित्व का सशक्त प्रतीक रहा।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ यह दर्शाती हैं कि अनुशासन, निरंतर परिश्रम और सीखने की जिज्ञासा के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है। दूरस्थ क्षेत्रों, विभिन्न संस्थानों और विविध पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर विश्वविद्यालय ने समावेशी विकास की मजबूत नींव रखी है।उन्होंने युवाओं से अपेक्षा कि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज एवं राष्ट्र निर्माण में करें, क्योंकि शिक्षित, संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ युवा ही विकसित भारत का वास्तविक आधार हैं।
