खिताब के लिए भिड़ेंगे मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब और गढ़वाल हीरोज
कोटद्वार। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रहे 71वें गढ़वाल कप फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में 16वीं गढ़वाल राइफल्स को 2-1 से हराकर मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब फाइनल में पहुंचा। आज मेरठ की टीम का सामना गढ़वाल हीरोज से होगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे से सेमीफाइनल में 26वें मिनट में ही मेरठ के आदित्य तोमर ने गोल कर दिया। 40वें मिनट में मेरठ के आशु ने गढ़वाल राइफल्स के गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद गढ़वाल राइफल्स की टीम ने पलटवार किया। 45वें मिनट में टीम के अनुज ने गोल कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। मैच की अंतिम सीटी बजने तक गढ़वाल राइफल्स ने बराबरी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया लेकिन टीम के खिलाड़ी मेरठ की रक्षा पंक्ति को भेद नहीं सके। मेरठ स्पोर्टिंग फुटबाल क्लब ने सेमीफाइनल मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
