मुख्यमंत्री व खेल मंत्री ने किया दल को रवाना
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दिल्ली में होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड के दल को रवाना किया। इस दल में लोक नृत्य, लोक संगीत, कृषि नवाचार, तकनीकी स्टार्टअप, भाषण, कविता लेखन जैसे क्षेत्रों में चयनित युवा शामिल हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संचालित एक प्रभावी पहल है, जो युवाओं को नेतृत्व, नवाचार, नीति-विचार और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त मंच प्रदान करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयास देश के युवाओं को न केवल आगे बढ़ने की दिशा देते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और सक्षम नेतृत्व के लिए भी तैयार करते हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति, कला और प्रगतिगामी सोच का प्रदर्शन करने का अवसर मिल रहा है।
