खस्ताहाल एम्बुलेंस को बदलने के निर्देश दिए
देहरादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस अवसर पर जनपद स्तर पर लंबित प्रकरणों पर सम्बन्धित विभागीय सचिवों के साथ चर्चा कर निस्तारण किया गया। मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों और विभागाध्यक्षों को 31 मार्च, 2026 तक सभी विभागों के अंतर्गत सरकारी संपत्तियों की उत्तराखण्ड गवर्मेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम पर मैपिंग कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को खराब एवं जर्जर हो चुकी 108 एवं विभागीय एम्बुलेंसों को शीघ्र बदले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एग्री स्टैक के अंतर्गत अंश निर्धारण, डिजिटल क्रॉप सर्वे और किसानों के पंजीकरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कुछ जनपदों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया है, जबकि कुछ जनपदों को काफी मेहनत करने की आवश्यकता है।
