गड़वालगाड़ मोटर मार्ग निर्माण में फसलाना और प्रतिकर की शिकायत पर समिति गठित कर जांच के निर्देश
उत्तरकाशी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार, प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत गुरुवार को चिन्यालीसौड़ विकासखंड की न्याय पंचायत खालसी में उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया गया और विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के समक्ष 10 शिकायतें प्रस्तुत की, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशों एवं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशानुसार आम जनता को सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में बहुउद्देशीय शिविर लगाए जा रहे हैं।शिविर में पीएमजीएसवाई द्वारा गड़वालगाड़ मोटर मार्ग निर्माण कार्य में फसलाना और प्रतिकर न मिलने की शिकायत को ग्रामीणों द्वारा उठाया गया जिस पर उप जिलाधिकारी देवानंद शर्मा द्वारा संबंधित खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई तथा ग्राम प्रधान को संयुक्त समिति बनाकर पूर्व में दिए प्रतिकर तथा लंबित प्रतिकर की जांच के लिए निर्देश दिए।बहुउदेशीय शिविर में आयुष विभाग द्वारा 10 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई वितरित की। डेयरी विभाग द्वारा योजनाओं की जानकारी व पशुपालन विभाग द्वारा 80 लोगो को विभागीय जानकारी व दवा वितरित की। राजस्व विभाग ने 01 प्रमाण पत्र जारी किए। कृषि विभाग द्वारा 150 छोटे कृषि उपकरण,50 पीएम किसान योजना, 25 कृषि रसायन वितरित किए और उद्यान विभाग द्वारा 20 लाभार्थियों को निःशुल्क मूली बीज सहित कीटनाशक दवाई वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 दिव्यांग पेंशन, 03 वृद्धा पेंशन आवेदन पत्र प्राप्त किए। जिला पूर्ति विभाग ने 04 राशन कार्ड धारकों की केवाईसी करवाई। इसके अतिरिक्त पंचायती राज विभाग ने 11 परिवार रजिस्टर नकल व 06 परिवार संशोधन,01 जन्म प्रमाण पत्र बनाए तथा 14 राशन कार्ड आवेदन प्राप्त किए। बाल विकास, एनआरएलएम, श्रम, मत्स्य, विद्युत, पेयजल निगम, शिक्षा, रीप, डेयरी और ग्राम्य विकास विभाग के माध्यम से भी कई लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया गया। शिविर में उपाध्यक्ष उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद गीता राम गौड़,ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर सिंह महंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चन्द रमोला, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चौहान, समन्वयक शीशपाल रमोला, सुभाष नौटियाल, ग्राम प्रधान खालसी कुंवर सिंह कखवाडी सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित, खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार, न्याय पंचायत नोडल अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी धर्मेन्द्र नाथ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
