अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
देहरादून। बागेश्वर में अंतर-महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। चार दिवसीय प्रतियोगिता में 18 महाविद्यालयों के सौ से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं। इस मौके पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति सतपाल सिंह विष्ट ने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित करता है। पहले दिन दस हजार मीटर दौड़ में माया प्रथम, ऊषा धवल द्वितीय और रिया तृतीय रहीं। वहीं आठ सौ मीटर दौड़ में कविता रावत ने पहला, मनीषा कोरंगा ने दूसरा और क्षितिज तथा शीतल भट्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बागेश्वर के पं. बद्रीदत्त पांडे कैंपस के निदेशक डॉ. कमल किशोर ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ छात्रों की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं।
बाइट 2: डॉ कमल किशोर, निदेशक कैंपस बागेश्वर
