पद्मेंद्र सिंह बिष्ट के आकस्मिक निधन शोक संवेदना व्यक्त की
सतपुली। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड एवं हिमाचल के प्रदेश प्रभारी पद्मेंद्र सिंह बिष्ट के आकस्मिक निधन होने पर पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पुष्पेंद्र राणा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पदमेंद्र बिष्ट के द्वारा समय-समय पर गरीब जरूरतमंद असहाय लोगों की हंस फाउंडेशन के माध्यम से मदद की जाती रही है। बच्चों की निशुल्क शिक्षा-चिकित्सा शादी विवाह आदि में मदद कर उन्होंने लोगों को हंस फाउंडेशन की योजनाओं का लाभ दिया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा। करें।टिहरी । क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की पहल पर ब्लॉक कार्यालय चंबा में तीन दिवसीय पोसपोर्ट मेला शुरू हो गया है।। घर पर ही मोबाइल वैन से आवेदकों को दी जा रही पासपोर्ट की सुविधा लोग बहुत खुश हैं ।क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि तीन दिन में चंबा में 150 पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया अब तक 15 स्थानों पर इस प्रकार के मोबाइल वैन कैंप लग चुके है ।अब तक कुल 1900 आवेदन के सापेक्ष 1450 लोगों केपास पोर्ट बन चुके हैं । ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह सुविधा वरदान साबित हो रही ।उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस तरह का सभी विकास खण्डों में लगाए जाएंगे। पासपोर्ट बनाने आए युवाओं ने विदेश मंत्रालय की इस तरह की सेवा घर पर ही देने के लिए आभार जताया। पासपोर्ट बनाने आए हिण्डोला खाल विकास खंड पौड़ीखाल निवासी के मोहित कुमार ने बताया कि इससे यहां के युवाओं को फायदा हो रहा है।
