Thu. Jan 22nd, 2026

पदयात्रा निकाली

नई टिहरी। सरदार @150 कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय नई टिहरी में 8 किलोमीटर पदयात्रा निकाली । मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल और नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने जिला स्तरीय पदयात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,जिला प्रशासन, माय भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, टिहरी गढ़वाल के सयुक्त तत्वाधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नई टिहरी के डाइजर से बौराडी स्टेडियम तक 8 किलोमीटर पदयात्रा निकाली गई डाइजर से शुरू की गई यह पदयात्रा नई टिहरी के मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस कृष्णा चौक बोराडी बाजार साइन चौक गणेश चौक होते हुए बोराडी स्टेडियम पहुंची इस पर यात्रा में केंद्रीय विद्यालय, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज ,नई टिहरी राजकीय बालिका इंटर ,कॉलेज शिशु मंदिर विद्या मंदिर सहित जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं और अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया । पद यात्रा के समापन पर छात्र-छात्राओ को जलपान एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टिहरी की मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने छात्र छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।इस अवसर उन्होंने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में विभिन्न विद्यालय के 600 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्रा परीधि पंत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल के बताएं रास्ते पर चल कर देश को आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *