समाज कल्याण विभाग ने किया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
रुद्रप्रयाग। समाज कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को विकासखंड जखोली के दूरस्थ क्षेत्र कैलाश बांगर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायतीराज विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग तथा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की सहभागिता रही।
शिविर में 25 वृद्धावस्था पेंशन, 13 विधवा पेंशन, 10 दिव्यांग पेंशन और 02 किसान पेंशन के आवेदन स्वीकार किए गए। ग्राम विकास विभाग द्वारा 31 बीपीएल प्रमाण पत्र तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा 13 परिवार रजिस्टर की नकलें जारी की गईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों के आधार कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ओपीडी सेवाएं प्रदान की गईं तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयाँ वितरित की गईं।
कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा नशामुक्त भारत अभियान एवं नाजायज तरीके से ऋण वसूलने वालों के विरुद्ध जागरूकता भी दिलाई गई। स्थानीय स्तर पर दिव्यांगजन सहायता एवं स्वास्थ्य सेवाओं का महत्व समझाते हुए ग्रामीणों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया।
