रानीखेत में साइकिलिंग प्रतियोगिता आयोजित
Oplus_16908288
अल्मोड़ा। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और युवाओं में स्वस्थ्य जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रानीखेत माउंटेनियरिंग एंड आउटडोर क्लब के द्वारा 45 किलोमीटर, 21 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की माउंटेन टेरेन बाइकिंग का आयोजन किया गया, जिसमें 149 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल प्रभु राम बामन, कैंट सीईओ कुनाल रोहिला और एसएसबी के डीआईजी परीक्षित बहरा ने सेना के ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी प्रतिभागी अपने अपने लक्ष्य को पूरा कर नर सिंह ग्राउंड में पहुंचे जहां विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने मैडल व नकद धनराशि से पुरस्कृत किया।
