राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी जिला मुख्यालय में स्कूली बच्चों ने निकली प्रभात फेरी
देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन टिहरी ओर नगर पालिका द्वारा आज रविवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी वी.पी. सिंह, विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं, अध्यापकगणों, नगर पालिका, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रभातफेरी में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सांई चौक में जनपद के शहिद उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रभात फेरी का आयोजन गणेश चौक से गीता भवन और बौराड़ी और नई टिहरी तक किया गया। छात्र छात्राओं बच्चों ने देशभक्ति एवं उत्तराखंड के शहीदों के जयकारो के नारे लगाते हुए उत्साह एवं उमंग के साथ प्रभात फेरी में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि जिस भावना से राज्य आंदोलनकारियों ने अपने सीने में गोलियां खाकर राज्य की स्थापना की है उसी प्रकार अब हमें उनकी भावना को ध्यान में रख कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि नई टिहरी को आदर्श नगर पालिका बनना उनका उद्देश्य है। बाइट मोहन सिंह रावत अध्यक्ष नगरपालिका टिहरी जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि जिले का विकाश उनकी प्राथमिकता है ।गांव के अंतिम व्यक्ति का विकाश कैसे हो इसके लिए प्रशासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा कि आने वाले 25 सालों में हमारा जिला प्रदेश में अग्रणीय रहे।
